सनराईज द्वारिका एकेडमी का 32वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
देवघर: आज दिनांक 09/01/2025 दिन गुरुवार को बैद्यनाथपुर अवस्थित सनराईज द्वारिका एकेडमी के प्रांगण में विद्यालय का 32वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रति वर्ष 9 जनवरी को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है।
ज्ञातव्य हो कि शिक्षाविद स्व. द्वारिका प्रसाद सिंह के द्वारा 09 जनवरी 1993 को इस विद्यालय कि आधारशिला राखी गई थी। विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के नौवीं से बारहवीं के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समस्त कार्यक्रमों में विद्यालय के निरंतर प्रगति और उन्नति कि स्पष्ट झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक बीरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा विद्यालय के झंडे को फहरा कर किया गया। प्रबंध निदेशक ने अपने संभाषण में विद्यालय और छात्रों कि उन्नति में विद्यालय प्रबंधक बी. धालीवाल के महति भूमिका का भी उल्लेख किया गया।
इस अवसर पर सनराईज द्वारिका मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट कि अध्यक्षा उर्मिला सिंह, निदेशक ज्ञान प्रकाश सिंह, प्राचार्य आलोक कुमार राजहंस, शिक्षक अभय सिन्हा, रमाशंकर मिश्रा एवं एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन गौरव झा द्वारा किया गया।