देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी की छात्रा आराध्या प्रिया झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री के समक्ष विकसित भारत 2047 यूथ लीडर डायलॉग में देगी अपनी प्रस्तुति


देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के दसवीं की छात्रा आराध्या प्रिया विद्यालय का नाम रौशन करते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विकसित भारत 2047 यूथ लीडर डायलॉग में अपनी प्रस्तुति देगी। ज्ञात हो कि विकसित भारत 2047 यूथ लीडर डायलॉग प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत के युवा को एक मंच पर लाकर उनके विजन से रुबरु होना है तथा भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए उनकी सोच को जानना है। यह प्रतियोगिता पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग प्रारूप में चार भागों में आयोजित किया गया।

प्रथम चरण में क्विज, दूसरे चरण में निबंध, तीसरे चरण में पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ दिल्ली मंत्रालय से आए टीमों के द्वारा प्रतिभागियों का साक्षात्कार शामिल था। तीसरे चरण में इस प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें सभी 10 टॉपिक्स से सिर्फ तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ और अंततः सुपर 30 का चयन चौथे राउंड के लिए हुआ।आराध्या प्रिया सभी चरणों में अव्वल रही और सबसे कम उम्र की यूथ लीडर के रूप में अपने स्कूल ही नहीं वरन पूरे राज्य में अपना परचम लहराई।
चौथा चरण दिल्ली के भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित है जिसमें प्रधानमंत्री महोदय के समक्ष प्रतिभागियों को पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अपना विजन प्रस्तुत करना होगा।
झारखंड से पूरी टीम 8 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुई। दिल्ली जाने के पूर्व आराध्या प्रिया महामहिम राज्यपाल के निमंत्रण पर उनसे मुलाकात करने राजभवन पहुंची और उनके साथ लंच करने के साथ साथ उनके आशीर्वचनों से अनुग्रहित हुई। दिनांक 9 जनवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर आराध्या रात्रि भोज में शामिल होगी।
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो जिससे उनका जीवन-निर्माण और चरित्र-निर्माण हो सके। उन्होंने आराध्या प्रिया द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमान पर खुशी जाहिर किया और उसे एवं उसकी माता प्रियांशु प्रिया और पिता सुमन सौरभ को साधुवाद प्रेषित किया। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *