पूर्व प्रधानमंत्री हरदानहल्ली डोड्डेगौड़ा देवेगौड़ा ने बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना
जनता दल सेक्युलर के वरीय नेता राज्य सभा सांसद, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा आज सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे। देवघर स्थित बाबा बैधनाथ ज्योतिलिंग पहुंच महा अभिषेक व विशेष पूजा अर्चना किया। इनके साथ पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार झा शामिल रहे। इससे पूर्व देवघर एयरपोर्ट पर पार्टी के समर्थकों ने उन्हें फूल माला बुके व शॉल देकर जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया। वही बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने देश व राज्य के लोगो के सुख समृद्धि की कामना किया। मंदिर गर्भ गृह मे विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोचार के बीच श्री देवगौड़ा ने पूजन किया।
उन्होंने कहा कि मेरी विशेष इच्छा थी कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजन करूं यहां पूजन के दौरान सकारात्मक ऊर्जा का संचार मालूम पड़ा। देश ही नहीं विदेश से भी भक्त यहां पहुंचकर बाबा बैजनाथ का दर्शन करते हैं। इनकी काफी महिमा है। उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य की जनता काफी शांतिप्रिय व खुशहाल मिजाज की है। इस दौरान श्री देवगौड़ा बासुकीनाथ धाम भी गए। वहां भी उन्होंने विद्वान पंडितो के उपस्थिति मे भव्य नियम पूर्वक पूजन आरती किया।
वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार झा ने कहा की मंगलवार को देवघर परिसदन मे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा। जेड श्रेणी के सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियो का अमला तैनात था। मंगलवार को वह देवघर से बेंगलोर के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान मौके पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग एसडीएम रवि कुमार मौजूद थे।
संवाददाता: धनंजय कुमार राणा