देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं। ऐसे में इससे पैनिक या घबराने की आवश्यकता नही हैं। इससे बचाव हेतु साफ-सफाई के अलावा, मास्क का प्रयोग, हाथ की सफाई (सेनेटाइजर) का विशेष ध्यान रखें। साथ ही वर्तमान में हम सभी को सुरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा जिला व प्रखंड स्तर पर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ और सुव्यवस्थित किया गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।