बम्पास टाउन बैडमिंटन ग्रुप के पुरे हुए 4 साल
देवघर: बम्पास टाउन बैडमिंटन ग्रुप के 4 साल पूरे होने पर आज सभी सदस्यों के साथ केक काटा गया और साथ में सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आगे भी इसी तरह संगठन को ऊंचाई देने की बात की गई।
इस कार्यक्रम में बैडमिंटन ग्रुप के संस्थापक सदस्य रमेश शर्मा, मनोज गुप्ता एवं सदस्य राजू पेरीवाल, अमित केसरी, राजीव जी, टुनटुन मंडल, संजय छापरिया, रविंद्र यादव, अमरदीप शर्मा, सूरज, अर्पित मोदी, विक्की हरनानी, जयदीप शर्मा, आदित्य केसरी, रोहित सुल्तानिया, आनंद बरनवाल एवं कई सदस्य उपस्थित थे।