जनसंघ काल से भाजपा तक सफर करने वाले कार्यकर्ताओं की बैठक
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद दत्त द्वारी के आवास पर आज जनसंघ काल से भारतीय जनता पार्टी तक के सफर करने वाले कुछ कार्यकर्ताओं की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मोहनपुर के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ यादव और लीलू मंडल को अंग वस्त्र और माला पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवघर जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष प्रो नवल किशोर राय ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष बाबू सोना श्रृंगारी, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष पप्पू राव, गौतम मिश्र, नगर महामंत्री मनोज कुमार, जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े उपस्थित थे।
संवाददाता: अजय संतोषी