पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने मंत्री संजय प्रसाद यादव को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
दुमका: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव को परिसदन भवन में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर को सम्मानित किया। मोर्चा के पदाधिकारीओं को मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के हक और अधिकार के लिए सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है। मौके पर मोर्चा के केंद्रीय प्रधान सचिव डॉ.अमरेंद्र कुमार यादव महासचिव रंजीत जायसवाल, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार मांझी, जयकांत जायसवाल, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिवनारायण दर्बे, पवित्र कुमार मंडल, अरुण पंजियारा, प्रमोद पंडित, माणिक पंडित, जगबंधु पाल, नारायण बैध सहित कई लोग मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन