दुमका (शहर परिक्रमा)

सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने लगाया गड़बड़ी व कार्य में विलंब का आरोप

जामा(दुमका): प्रखंड के अंतर्गत सिमरा गांव से कदरजोरिया, बसबुटीया, हल्दीपट्टी, बेलकुपी होते हुए जामा चौक तक 14.5 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत् सड़क निर्माण किया जा रहा है। इस बीच पुलियों, पीसीसी एवं गार्डवाल का भी निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य का ठेका बंगाल की त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी कोलकत्ता को मिला है. सितंबर 2023 में इस निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन भाजपा सांसद सुनील सोरेन के द्वारा किया गया था। लेकिन संवेदक द्वारा आज तक काम पूरा नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा दो वर्ष होने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है सड़क हर जगह जर्जर हालत में हैं जिससे लोग आय दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया, पीसीसी एवं गार्डवाल के निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। संवेदक अपनी इच्छानुसार काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लूटा जा रहा है. जिला प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है. निरीक्षण करने पर कई खामियां सामने आ सकती हैं। इस मौके पर ग्रामीण रोहित टुडू, भैरो दर्वे, दिनेश राय, शंकर राय, मनोज राय, अशोक मंडल, शुकरी देवी, मंगल टुडू, मोहन मंडल, अमित वैध, उषा देवी, अलता देवी, अनु देवी, मोहन राउत, भूपनारायण दर्वे, कार्तिक मांझी, बाबुधन कुंवर, प्रदीप कुमार दर्वे, कुलदीप दर्वे आदि मौजूद थे।

1. ग्रामीण शुकरी देवी ने कहा कि मेरा घर भोड़ाबदार सड़क किनारे हैं हम रोज खराब सड़क होने के कारण दुर्घटना को देखते है आय दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

2. पूर्व उपप्रमुख इंद्रकांत यादव ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया था परंतु दो करीब दो वर्ष होने को हैं अभी तक सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया है संवेदक द्वारा घोर लापरवाही किया जा रहा है योजना की जांच कर संवेदक पर कार्यवाही किया जाय।

3. ग्रामीण युवा सुनील कुमार ने बताया कि सड़क काफी जर्जर अवस्था में है कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

4. ग्रामीण रामयश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में बन रहे पुलिया, गार्डवाल एवं पीसीसी निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही हैं कार्य को पेटी कन्टेन्ट देकर संवेदक फरार है।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *