निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर संपन्न
दुमका: लायंस क्लब दुमका स. प. के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन भारती अस्पताल में किया गया। जिनमे 146 रोगियों का ईलाज किया गया। पुरुष रोगी 96 एवं महिला रोगी 50 थे इन सभी रोगियों का इलाज थैरेपिस्ट गोपाल मिश्रा, प्रिंस मिश्रा एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। एक्यूप्रेशर द्वारा चिकित्सा शिविर में ज्यादातर जोड़ों के दर्द का मरीज, कमर दर्द, सरवाईकल, स्वोडिलाएटिस,गठिया आदि के रोगियों ने इलाज करवाया जिन्हें लगभग 50% तक रिजल्ट मिला, इसके अलावा नर्वस सिस्टम के पेशेंट मिले जिन्हें उपचार के दौरान बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिला। शिविर में एक्यूप्रेशर बीज तथा रंग चिकित्सा के अलावे मशीन द्वारा इलाज किया गया। क्लब की अध्यक्षा लायन डॉ. अमिता रक्षित ने बताया एक्यूप्रेशर विधि में कुछ खास बिंदुओं पर दबाव देकर किसी भी बीमारी का इलाज बहुत ही सहजता पूर्वक से किया जाता है। क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने बताया कि एक्यूप्रेशर उपचार में दबाव हम उस खास बिंदु पर एक्यूप्रेशर उपकरण मैग्नेट आदि के द्वारा भी देते हैं, जिससे उसे रोग से संबंधित बिंदु ऊर्जान्वित करता है। और रक्त संचार करके बीमारी दूर की जाती है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. अमिता रक्षित, लायन रमण कुमार वर्मा, लायन डॉ मनोज कुमार घोष, पी.एम. जे. एफ लायन डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन राकेश सिंघानिया, लायन अमित कुमार, लायन चन्दन कुमार साह, लायन नीरज कोठारीवाल, लायन मधुकर दत्ता, लायन डॉ. अमूल्य कुमार पाल के अलावे काफी संख्या में रोगी एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन