दुमका (शहर परिक्रमा)

गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन दुमका में गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर समाहरणालय के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। उसी अनुरूप समारोह गरिमामय,भव्य एवं आकर्षक होना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि नगर की साफ-सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ की जाए। शहर के सभी चौक चैराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई रंग रोगन किया जाए। राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक ढंग से होना चाहिए। पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करें,ताकि समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे।

उपायुक्त ने नागरिकों से यह अपील किया कि गणतंत्र दिवस का उल्लास हम सब अपने घरों के रंगरोगन और प्रकाशोत्सव के रूप में मनाकर प्रकट करें। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसे हमसब मिलकर पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये। पुलिस लाईन में संस्कृति और विकास से सम्बद्ध भव्य झांकियां निकाली जायेगी। झांकियों का उद्देश्य सरकार के विभिन्न योजनाओं तथा संदेश लोगों तक पहुंचाना है। उपायुक्त ने कहा कि परेड और राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास आरम्भ हो गया है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस एवं पूरी चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था रखेंगे। 24 जनवरी को ड्रेस के साथ फाइनल रिहर्सल किया जाएगा। जिसका निरीक्षण उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक करेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, आईटीडीए निदेशक, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *