प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना को लेकर आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना (पीएम-एएजीवाय) अन्तर्गत दुमका जिला अन्तर्गत कुल 130 ग्रामों का तैयार किये गये वीडीपी को जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखा गया। तैयार किये गये वीडीपी के संबंध में परियोजना निदेशक, आईटीडीए रवि जैन द्वारा बारी-बारी से बतया गया कि उक्त योजना की सूची भारत सरकार से प्राप्त है जिसका उद्येश्य ग्रामीण स्तर पर निवासीत आम जनों को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित किया जाय। उक्त बैठक में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेन्द्र कुँवर एवं शिकारीपाड़ा विधासभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक आलोक कुमार सोरेन उपस्थित थे। जिन्होंने उक्त कार्यान्वित योजना को जनहित तक धरातल में लाने के महत्त्वपूर्ण निदेश दिये। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता: आलोक रंजन