सुभाष जयंती पर बाल संसद के सत्र का होगा आयोजन
श्री बाबा वैद्यनाथ एडू कैरियर कंसल्टेंट्स, विजया निकेतन, पुरंदाहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप, देवघर के कार्यालय प्रांगण में संस्था के बाल संसद (Childrens Parliament) के द्वितीय सत्र का आयोजन 23 जनवरी 2025 को 2:00 बजे दिन से किया जाएगा।
इस सत्र मे सम्मानित अतिथिगण स्वामी राधाकांतानंद, प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र प्रसाद, ‘प्रभात खबर’ ब्यूरो प्रमुख संजीत मंडल, निदेशक विवेकानन्द एंग्लो स्कूल सुजीत कुमार, रीता राज मुख्य कार्यपालक रोटी बैंक, बाल सासंद मे देश के वीर सपूत नेता जी के जीवन, कार्य और राष्ट्र को उनके संदेश के विषय पर प्रकाश डालेंगेl
इसके अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा संविधान सभा मे भारत के संविधान को लागू करने में अच्छे और गलत सासंदों की भूमिका का क्या प्रभाव होगा,उनके शब्दो मे जैसा संविधान सभा मे यूनहोने स्वयं कहा था, संक्षेप मे बताया जाएगा.इस क्रम में संविधान विहित नागरिको के मौलिक कर्तव्यों का वर्णन कर उंहे बाल सांसदो द्वारा आत्मसात करने की प्रेरणा दी जाएगी.
बाल संसद के तीन सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को संस्था द्वारा पुरष्कृत भी किया जाएगा।
बाल संसद के लिए निबंधन अभी जारी हैl 5 वे वर्ग से 10 वें वर्ग तक के छात्र /छात्रायें बाल संसद के लिये पात्र हैंl
यह जानकारी श्री बाबा वैद्यनाथ एडू कैरियर कंसल्टेंट्स के निदेशक नन्द किशोर गुप्ता(पूर्व पी सी एस अधिकारी)
ने दी