श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन
श्री योग वेदांत सेवा समिति देवघर के तत्वावधान में दिनांक 19 फरवरी 2025 दिन रविवार को पुस्तक मेला परिसर में भव्य मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आशारामजी बापू की प्रेरणा से सन 2006 से प्रतिवर्ष 14 फरवरी को संपूर्ण भारत एवं अनेक देशों में मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी निमित्त मात्र पितृ पूजन अभियान के रूप में प्रत्येक वर्ष जनवरी एवं फरवरी माह में अलग-अलग स्थान एवं विद्यालयों में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
झारखंड राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भी मातृ पितृ पूजन दिवस शुभकामना संदेश दिया है।इसी निमित्त देवघर पुस्तक मेला परिसर में सर्वप्रथम पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के श्री चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माता-पिता की महिमा पर प्रकाश डालते हुए गणेश जी के महान एवं प्रथम पूज्य होने की कहानी बताई गई।
“सर्व तीर्थमयी माता सर्व देवमय पिता”
अर्थात् माता में सभी तीर्थ का वास है और पिता में सभी देवों का वास है। इसलिए जब अपने माता-पिता का पूजन व परिक्रमा करते हैं तो सभी तीर्थ के दर्शन एवं सभी देवों के पूजन का पुण्य मिल जाता है।
माता-पिता प्रभु गुरु चरणों में प्रणवत बारंबार….. भजन के साथ सभी बच्चे झूम उठे। बच्चों को शास्त्रीय विधि से मातृ पितृ पूजन करवाया गया। बच्चों ने मंत्रोच्चारण पूर्वक अपने माता-पिता को चरण स्पर्श, तिलक, पुष्प ,अक्षत व पुष्प माला अर्पण कर एवं माता-पिता की आरती(ओम जय जय माता पिता…… सुमधुर आरती) की। सभी माता-पिता एवं सभी बच्चे भाव विभोर हो गए और सभी के आंखों से अश्रु की धारा छलक पड़ी। बहुत ही मनोहर दृश्य था। सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल मिश्रा, संजय भगत, गोपाल प्रसाद, जयप्रकाश बरनवाल, काजल सिन्हा, भागवत देव, जगदीश प्रसाद सिंह, गणेश सिंह, अजय झा, शंभू भाई, विवेकानंद मोदी ,मनीष भाई, जितेंद्र भाई, रमेश भाई, डॉ महेश कुमार आत्मानंद, दिवाकर बरनवाल, अक्षय भारद्वाज, दुर्गा साहू, चंपा सिन्हा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।