प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में कुल 18 स्टॉल लगाए जाएंगे: डॉ.सुनील कुमार सिंह
दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुनील कुमार सिंह ने एक भेंट में कहा कि 22 जनवरी बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा. प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में कल 18 स्टॉल लगाए जाएंगे। जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में विभिन्न रोगों की जांच, एक्स-रे एवं नि:शुल्क दवाई का वितरण किया जाएगा। जिले से रोगियों की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर को बुलाया गया है। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच बासुकीनाथ के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति- पत्र एवं दीवाल घड़ी वितरण किया जाएगा. स्वास्थ्य मेला का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 5:00 तक होगा। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कुंवर जी को इस मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
संवाददाता: आलोक रंजन