देवघर (शहर परिक्रमा)

सरस्वती पूजा की तैयारी जोरो पर

देवघर: वसंत पंचमी के लिए उदयातिथि की मान्यता है। पंचांग के अनुसार देखा जाए तो इस साल वसंत पंचमी के लिए माघ शुक्ल पंचमी तिथि 2 फरवरी को दिन में 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी और 3 फरवरी को सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। 3 फरवरी को सूर्योदय 06:40 बजे पूर्वाहन पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर वसंत पंचमी 3 फरवरी सोमवार को मनाना शास्त्र सम्मत है। उस दिन ही सरस्वती पूजा होगी।

‘या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभवस्त्रावृता, या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिदैवै सदा वन्दिता, सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥’
‘जो कुन्द पुष्प, चँद्र, तुषार और मुक्ताहार जैसी धवल है, जो शुभ्र वस्त्रों से आवृत्त है, जिसके हाथ वीणारूपी वरदंड से शोभित हैं, जो श्वेत पद्म के आसन पर विरजित है, जिसे ब्रह्मा, विष्णु और महेश जैसे मुख्य देव वंदन करते हैं, ऐसी निःशेष जड़ता को दूर करने वाली भगवती सरस्वती! मेरा रक्षण करे।’ सरस्वती के स्वरूप वर्णन में ही सच्चे सारस्वत के लिए मार्गदर्शन है। सरस्वती कुन्द, इन्दु, तुषार और मुक्तहार जैसी धवल हैं, सच्चा सारस्वत भी वैसा ही होना चाहिए। कुन्द पुष्प सौरभ फैलाता है, चँद्र शीतलता देता है, तुषारबिन्दु, सृष्टिका सौंदर्य बढ़ाता है और मुक्ताहार व्यवस्था का वैभव प्रकट करता है। सच्चे सारस्वत का जीवन सौरभयुक्त होना चाहिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मन्दिर, रेड रोज प्लस टू स्कूल, सनराइज द्वारिका ऐकैडेमी, एस. के. पी. विद्या विहार, डिवाइन पब्लिक स्कूल, जसीडीह पब्लिक स्कूल, श्री अरबिंदो कॉन्वेंट, ग्रीनव्हिच स्कूल, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय रोहिणी, इंडियन हेरिटेज स्कूल, मिश्रा रेजिडेंशियल स्कूल, मैत्रेया स्कूल, ब्लू बेल्स स्कूल, नंदन कानन स्कूल, पंडित आमदानंद झा अकादमी, डॉ राजेंद्र पब्लिक स्कूल, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, सुप्रभा शिक्षा स्थली, सुपर्ब स्कालर स्कूल, भारती विद्यापीठ, एकलव्य पब्लिक स्कूल, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, राम मंदिर मध्य एवं उच्च विद्यालय,दीनबंधु मध्य एवं उच्च विद्यालय, एस. जे. ऐकैडेमी, दून पब्लिक स्कूल, संकल्प एडुकेशन कोचिंग सेंटर, एस. डी. कॉमर्स कोचिंग सेंटर, डी. के. राय कोचिंग सेंटर, रॉक एंड रोल डांस ऐकैडेमी, अनिल कुमार शकुंतला देवी आवासीय स्कूल, ग्रीनविच स्कूल, संत माइकल एंग्लो विद्यालय, संत कोलंबस स्कूल, बाल भारती, संत जेलो स्कूल, न्यू विजन, संदीपनी पब्लिक स्कूल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल, जैक एंड जिल स्कूल, द ग्रैंडल स्कूल, वेदांग, बाल गोपाल स्कूल, ब्राइट कैरियर स्कूल, देव इंटरनेशनल स्कूल, बाल कृष्ण स्कूल, श्री लीलानंद पागल बाबा उच्च विद्यापीठ, संत अरबिंदो स्कूल, एसडीएम स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, न्यू नेक्सस स्कूल, श्याम सुंदर शिक्षा सदन, देव वेली, किड्स केयर, देवघर पब्लिक स्कूल, सन राईजेज स्कूल, संत शाइन स्कूल, मनोरमा पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन, इंडियन पब्लिक स्कूल, इंडियन स्कालर स्कूल, आदित्य पब्लिक स्कूल, एमपीसीआई कोचिंग सेंटर, क्रेयांस पब्लिक स्कूल, देवस्थली विद्यापीठ, सन फ्लॉवर स्कूल, देवघर सेंट्रल स्कूल, सहदेवा ऐकैडेमी, वीआईपी लॉज, माउंट लिटेरा जी स्कूल, तक्षशिला विद्यापीठ, माउंट कार्मेल पब्लिक स्कूल एवं प्रायः सभी विद्यालय, महाविद्यालय एवं कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी तन-मन-धन से पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं।