देवघर (शहर परिक्रमा)

स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन का यह रहा परिणाम

39वें सब जूनियर बालक और 53वें बालिका स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल में बालक और बालिका के मैच हुए। जिसमे देवघर की महिला टीम कड़े मुकाबले में दुमका से 4/6 से पराजित हुई। वहीं गोड्डा ने सरायकेला को 17/13 से हराया। बालक में देवघर ने जमशेदपुर को 4 /2 से हराया। रांची ने बोकारो को 10/7 से टाटा ने दुमका को 14/2 से हराया।
आगे सेमीफाइनल बालिका में ग्रुप उपविजेता देवघर का मुकाबला जहां सिमडेगा से होगा वहीं गोड्डा का मुकाबला दुमका से होगा। तीसरे नंबर के लिए सेमीफाइनल और फाइनल कल दिनांक 24 को खेला जाएगा।

रेफरी की भूमिका दीपक कुमार, हाकिम खान, रोशनी, सत्या कुमार, नीरा कुमारी, तृषा कुमारी, विशाल कुमार, इम्तियाज,अनिल कुमार ने निभाई।