देवघर (शहर परिक्रमा)

मारवाड़ी सम्मेलन की तैयारी पूरी, कल होगा आयोजन


देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में अन्य मारवाड़ी संस्थाओं के सहयोग से दिनांक 30/ 3/ 2025 को स्थानीय बाजला चौक के निकट स्थित ओएसिस गार्डन के परिसर में होने वाले राजस्थानी दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री राज कुमार शर्मा(अधिवक्ता) ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथावाचक भाई प्रदीप कौशिक जी महाराज होंगे। राजस्थानी विवाह समारोह के अवसर पर संस्कार, संस्कृति और चेतना विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें मारवाड़ी समाज के मूर्धण्य विद्वान भाग लेंगे। इसी विषय पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता भक आयोजित की गई है। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व में संपन्न ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर मारवाड़ी समाज के 85 वर्ष के या उससे अधिक उम्र के अभिभावकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति के सहयोग से मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी। राजस्थान दिवस समारोह अपने आप में एक अनूठा और यादगार कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक प्रमोद बाजला व प्रमोद छावछरिया, जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष अशोक कुमार डालमिया महामंत्री राज कुमार शर्मा (अधिवक्ता), नगर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ज्ञानेश तुलस्यान, नगर इकाई के महामंत्री अशोक दायमा सहित विमल चौधरी, नीलेश कोठारी श्रवण बथवाल, मनोज नेवर डॉक्टर नीतू , हरीश तोलासरिया दीपक बजाज, मनीष खेमका, प्रमोद खोवाला, विनोद अग्रवाल, यमुना लच्छीरामका, अनूप झुनझुनवाला, सरला अग्रवाल, नम्रता बथवाल, पंकज पचेरीवाल व मारवाड़ी महिला समिति की समर्पित बहनों सहित अन्य लोग लगे हुए हैं।

संवाददाता: अजय संतोषी