नंदन कानन स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए पुरस्कृत
देवघर: आज दिनांक 29.03.25 को काली राखा अवस्थित नंदन कानन स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई। इसके साथ ही अलग अलग कक्षाओं में सबसे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित भी किया गया।
अलग अलग वर्ग में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले परीक्षार्थी और उनके प्राप्ताँक:-
नर्सरी- सुहानी कुमारी (87.33%)
LKG- सुरभि कुमारी (83%)
UK- रेयांश (91.33%)
वर्ग 1- आयुष कुमार (90%)
वर्ग 2- आराध्या कुमारी (95.71%)
वर्ग 3- पियूष कुमार (92.66%)
वर्ग 4- पल्लवी कुमारी (86.83%)
वर्ग 5- परी कुमारी (88.20%)
वर्ग 6- आयुष केशरी (89%)

मौके पर नंदन कानन स्कूल की प्राचार्या अल्पना भट्टाचार्य ने इन प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी लगन और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। वहीं सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को और भी अधिक सफलता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को टॉपर्स को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया गया।