देवघर (शहर परिक्रमा)

भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग

देवघर: पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान नागरिक को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके लिए सभी राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिक को चिन्हित कर पाकिस्तान भेजने का कार्य करें।

भाजपा का आरोप है कि झारखंड सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता देवघर समाहरणालय पहुंचे जहाँ उपायुक्त ने कहा कि ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम को नियुक्त किया गया है। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम आफिस पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ऐसे शुरू में जिला प्रशासन का रवैया निराशा जनक रहा।
भाजपाइयों ने जिला प्रशासन से देवघर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है। भाजपा महामंत्री अधीर चंद्र भैया के नेतृत्व में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मनोरमा होटल में एकत्रित हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में हाथों में तख्ती लिए शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए।
इस मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी नागरिक को भारत से बाहर भेजने का निर्देश दिया है, इसके बाबजूद झारखंड सरकार के रवैया के कारण आज तक यहां किसी भी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं किया गया है। इसी के विरोध में भाजपा ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है, ताकि राज्य सरकार को जगाया जा सके।

मौक़े पर पूर्व विधायक नारायण दास, जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया झा, नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया, विजया सिंह, धनंजय तिवारी, रूपा केसरी, विभूति झा, आशीष दुबे, अमित मिश्रा, संध्या कुमारी, अलका सोनी, दिलीप सिंह, जूनियर बाबूलाल मरांडी, प्रमोद राय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *