देवघर (शहर परिक्रमा)

हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा की झलकियां

देवघर: स्थानीय के.के. एन. स्टेडियम से हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा चैत्र संवत् 2082 के आगमन पर भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए शिवलोक परिसर तक गई। रास्ते में कई स्वयंसेवी संस्थाएं/संगठन अपने-अपने सेवा शिविर के माध्यम से शोभायात्रा में अपनी सेवाएं भी दे रहे थे।

सखी सहेली संस्थान और श्री बैद्यनाथ सेवा संस्थान द्वारा शोभायात्रा के दौरान सेवारत महिलाओं में समाजसेवी रीता चौरसिया, पूर्व उप महापौर नीतू देवी, वार्ड पार्षद शैलजा देवी, विजया सिंह, माया केशरी ममता गुप्ता, मौसमी मुखर्जी, संध्या देवी, अलका सोनी सहित कई अन्य महिलाएं
केशरवानी वैश्य महिला सभा के तरफ से शरबत वितरण करते अध्यक्षा नीतू केशरी, महामंत्री सोनी केशरी, कोषाध्यक्ष श्वेता केशरी, नेहा केशरी, आकांक्षा केशरी, सोनी, ज्योति, आशा, कृति, शीतल, अंशु, पूनम इत्यादि

तस्वीरों में शोभायात्रा की झलकियां:-