राज्य सरकार का जाति जनगणना कराने का निर्णय सराहनीय कदम: डॉ मुन्नम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने प्रेस को बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय स्वागत योग्य तथा सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्य धारा में आगे लाने का सशक्त माध्यम बनेगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग को भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से उठाया था। कांग्रेस का नारा है, जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। देश की जनता से राहुल गांधी ने वादा किया था कि जातिगत जनगणना के परिणामों को लागू करने के लिए 50% आरक्षण की दीवार भी तोड़ देंगें। झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भी जाति जनगणना कराने की आवाज उठाई। कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में जाति जनगणना कराकर आरक्षण के सीमा को बढ़ाया जा रहा है। कांग्रेस समाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है।