दुमका (शहर परिक्रमा)

यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा अप्रैल में, विवि ने जारी की परीक्षा कार्यक्रम

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के परीक्षा विभाग ने गुरुवार को यूजी सेमेस्टर-2, सत्र-2023-27 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। उक्त परीक्षा 23 अप्रैल से 7 मई तक दोनों पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में केमेस्ट्री, जियोग्राफी, जियोलॉजी, गृह विज्ञान, फिजिक्स, मनोविज्ञान, जूलॉजी और कंप्यूटर एप्पलीकेशन विषय शामिल हैं। ग्रुप बी में बंगाली, बॉटनी, कॉमर्स, इंग्लिश, हिंदी, गणित, फिलॉसफी, संस्कृत, संथाली, सांख्यिकी, उर्दू, और फारसी, विषय शामिल हैं जबकि ग्रुप सी में ए आई एच एंड सी, एंथ्रोपोलॉजी, बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज, गांधियन थॉट, इकोनॉमिक्स, इतिहास, एलएसडब्लू, मैनेजमेंट, राजनीति विज्ञान, रूलर इकोनॉमिक्स और सोशियोलॉजी शामिल हैं। यह परीक्षा 23 अप्रैल से शुरू हो रही है और 7 मई तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल ने कहा इस परीक्षा में यूजी सत्र-2023-27 के साथ सत्र-2022-26 के सेमेस्टर-2 में प्रमोटेड या फैल छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगें।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *