छठ महापर्व को लेकर नि:शुल्क दूध एवं पूजन सामग्री का वितरण
दुमका: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्टूडेंट फॉर सेवा(SFS) दुमका के माध्यम से गुरुवार को शहर के बड़ा बांध छठ घाट पर चैती छठ पूजा के अवसर पर नि:शुल्क दूध वितरण एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि चैती छठ पर्व भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित है। इस पर्व में भगवान सूर्य को समर्पित किया जाता है।
चैती छठ पूजा की उतनी ही मान्यताएं है, जितना कि कर्तिक महीने के छठ पूजा की होती है। चैत्र महीने की छठ पूजा भी उतनी ही धूमधाम से मनाई जाती है, जितना की कार्तिक माह की छठ पूजा मनाई जाती है।
मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के दुमका विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, डॉ संजीव सिंह, डॉ कुमार सौरभ सिंहा, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, सनत पंडित, सुमित यादव, राजकिशोर दास, मनीष मंडल, विवेक धर, हीरालाल, राज कुमार केशरी, अनंत कुमार, सत्यम सिंहा आदि मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन