देवघर (शहर परिक्रमा)

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “एक शाम देश के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

पूरा देश जश्न-ए-आज़ादी की अहमियत और एहसास को दोगुना करने के उद्देश्य से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा संथाल परगना चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व अम्बेडकर पुस्तकालय संचालन समिति, देवघर के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 14 अगस्त 2023 को शाम 06:30 बजे से 07:30 बजे तक अम्बेडकर चौक स्थित अम्बेडकर पुस्तकालय के समक्ष “एक शाम देश के नाम” सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आपका स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना से भरा हो। हम अपने शहीदों की बहादुरी और उनकी आजादी के उपहार का जश्न मनाते हैं। देश की आजादी के लिए हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि हमारा देश इस दिन को मना सके। उनके बलिदान को कभी न भूलें। इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने महान राष्ट्र की शांति और एकता की रक्षा करने का संकल्प लें। इस देश को बनाने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी न भूलें इस विशेष दिन पर यहां एक नए कल के हमारे सपने सच होने की कामना है इसी उद्देश्य के साथ शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने एवं लोकतंत्र में अपनी आजादी को महसूस करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सहभागिता हेतु देवघर के स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में देवघर जिले के सभी सामाजिक संगठन व जन-मानस सहभागिता हेतु सादर आमंत्रित हैं ।