देवघर: रात में हुई चोरी की घटना के बाद शहर की विधि व्यवस्था पर संताल परगना चेंबर ने चिंता व्यक्त की, एसपी से की बात
आए दिन देवघर में चोरी, छिनतई और दबंगई की बढ़ती घटनाओं से संताल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर ने घोर चिंता व्यक्त किया है और पुलिस प्रशासन से इस पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाने का अनुरोध किया है।
दिनांक 12.08.23 को चैंबर की टीम चोरी की घटना से प्रभावित स्टेशन रोड स्थित प्रतिष्ठान फर्स्टक्राय, दुर्गा मेडिकल और एक मोबाइल दुकान में जाकर घटना का जायजा लिया। चोरों ने फर्स्टक्राय और दुर्गा मेडिकल में शटर को टेढ़ा कर और उससे अंदर घुसकर काउंटर से कैश की चोरी की है और एक मोबाइल दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया। यह घटना आज अहले सुबह 3 से 5 बजे की है। शहर के व्यस्ततम रोड और नगर थाना के पास चोरी की ऐसी वारदात सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है। चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने वहीं से तत्काल एसपी श्री ए पी डुंगडुंग से बात कर रात में हुई चोरी की घटना से अवगत कराते हुए चेंबर की चिताओं और व्यवसायिक कार्यों में असुरक्षा के माहौल की जानकारी दी। एसपी ने घटना की जानकारी से दुःख जताया और ऐसी घटनाओं पर व्यापक कारवाई का आश्वासन दिया। चेंबर की शिकायत पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक कर चेंबर को बताया कि तात्कालिक सुधार के तौर पर पीसीआर वैन अब संबंधित थाना के अधीन रहेगी ताकि अपराधिक घटनाओं को रोकने में आवश्यकतानुसार थाना के नियंत्रण में पेट्रोलिंग हो सके। पहले पीसीआर सीसीआर पुलिस की निगरानी में काम कर रही थी। दूसरी ओर एसपी ने सावन के बाद चेंबर के सुझाव पर बाइक पेट्रोलिंग भी शुरू कराने का आश्वासन दिया है ताकि व्यस्त जगहों पर चोरी, छिनतई और दबंगई की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। एसपी ने चैंबर से कहा है कि व्यावसायिक सुरक्षा के मद्देनजर आप लोग कुछ ऐसे स्थान और गलियों को चिन्हित कर बताएं जहां पुलिस पेट्रोलिंग की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने चैंबर को आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन अपराधिक घटनाओं को लगाम में रखने के लिए सख्त कदम उठाएगी। साथ ही उन्होंने पब्लिक से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की है। चेंबर सदस्यों ने फर्स्टक्राय के बीरेंद्र सिंह और दुर्गा मेडिकल के मालिक को संतावना दिया और घटना के कारण डर के माहौल से बाहर आने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
घटनास्थल पर दौरे में संप चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, महासचिव प्रमोद प्रमोद छावछरिया, कोषाध्यक्ष दीपक सराईयां, कार्यकारिणी सदस्य संजय बंका और अजय कुमार मौजूद थे।