बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक के साथ हुई हाथपाई
घटना बाजला चौक स्थित क्लिनिक के डॉ कुंदन घायल
ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की किया मांग
देवघर: आज दिनांक 20.04.25 रविवार की सुबह बाजला कॉलेज के निकट एक क्लिनिक में मृत बच्चे के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इसी क्रम में क्लीनिक के चिकित्सक के साथ हाथा पाई भी किया जिससे हमले में डॉ कुंदन घायल हो गये। वहीं मृतक के परिजन उसके बाद वहां से निकल गए।
घटना के विषय में घायल चिकित्सक कुंदन कुमार ने बताया कि वीते 19 तारीख को दिन में सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत लेकर बच्चे को उनके परिजन आए थे। बच्चे को हमने दवा देकर वापस भेजा।फ़िर रात के लगभग 10 बजे पेशेंट आया जिसको मैने अटेंड किया बोला गया कि बच्चा दवा नहीं पी रहा है मैंने कहा इंजेक्शन लगवा लो बच्चा सीरियस है आराम हो जाये तो चले जाना नहीं तो एडमिट करना होगा। पेशेंट को न दवा पिलवाया गया और न इंजेक्शन लगवाया और बोला मेरा बच्चा हमको ठीक लग रहा है और यह कह कर घर चला गया। फिर तड़के सुबह लगभग 3 बजे बच्चा को लेकर आया था उस वक्त बच्चे की मौत हो चुकी थी। इतने में सभी उग्र हो गए औऱ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा खिजुरिया के गैरीगंज गांव का बताया जाता है।
घटना को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर गौरी शंकर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना निंदनीय है इस तरह से तो चिकित्सकों को मरीजो को देखने से पहले बहुत सोंचना होगा।मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा एसपी से भी मुलाकात की जाएगी और घटना को अंजाम देने वाले लोगों को 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की जाएगी नहीं तो ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन आंदोलन को बाध्य होगा।