देवघर: संत कोलंबस स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पुनीत अवसर पर संत कोलंबस स्कूल के बच्चों द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर आज तिरंगा यात्रा निकाला गया। प्राचार्य गौरव शंकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रजत मुखर्जी द्वारा तिरंगा यात्रा को संयुक्त रू़प से तिरंगे के साथ यात्रा आरंभ की गई । तत्पश्चात वंदे मातरम् और भारत माता की जय जैसे बुलंद नारों के साथ तिरंगा यात्रा स्कूल परिसर से प्रस्थान किया ।
शिक्षक परमानंद चौधरी की अगुआई में “तिरंगा यात्रा” उपर विलासी, चकाचक मंदिर होते हुए लक्ष्मीपुर चौक तक गयी एवं पुन: उसी रास्ते से वापस लौटते हुए स्कूल आ गयी।
विद्यालय पोशाक एवं विद्यालय बैंड के साथ बच्चों द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा को देखकर आम जनता में देशभक्ति की भावना हिलोर मारने लगी। सड़क किनारे स्थित आवासीय मकानों से लोग यात्रा को देखने बरबस निकल पड़े।सर्वत्र बस एक ही नारा गूँज रहा था – ” वंदे मातरम् ! भारत माता की जय !! “
तिरंगा यात्रा में स्कूल के सभी शिक्षक / शिक्षिकाएँ शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे । इस तिरंगा यात्रा के उद्देश्य जन-जन तक राष्ट्रीय भावना को जागृत करना एवं आजादी के महत्व को बताना एवं बच्चों को सामाजिक सरोकारों से रूबरू कराना। कार्यक्रम को सफल बनाने में आंतरिक प्रभारी श्री अशोक कुमार सिंह एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रही।