देवघर की सौम्या भारद्वाज नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना
39वां नेशनल तैराकी चैंपियनशिप 16 अगस्त से 20 अगस्त तक बीजू पटनायक स्विमिंग पूल, कलिंगा, भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है ।
जिसमें देवघर की सौम्या भारद्वाज झारखंड तैराकी संघ टीम द्वारा चयनित नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना हुई। इसके लिए तैराकी संघ की सचिव गोपा पाठक ने सौम्या भारद्वाज एवं उनके कोच को आने-जाने की व्यवस्था कराई।
मौके पर संघ के अध्यक्ष सुरेशानंद झा, ओलंपिक संघ के सचिव आशीष झा, देवघर तैराकी संघ को देखरेख करने वाला ज्ञान शाही, वीरेंद्र सिंह, संजय मालवीय, नवीन शर्मा, मनीष पाठक, राकेश, मलई सरकार ने अग्रिम बधाई देते हुए रवाना किया। इनके साथ कोच प्रवीण कुमार राय भी है।
संघ की सचिव गोपा पाठक ने बताया कि यह प्रथम लड़की होगी जो देवघर जिले से तैराकी के क्षेत्र में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है। देवघर में संसाधनों की कमी रहते हुए भी इसने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। मालूम हो कि पिछले महीने रांची में 50 मीटर बैक स्ट्रोक में गोल्ड मेडल लाई थी। यदि संघ को स्विमिंग पूल उपलब्ध करा दिया जाए तो प्रतिभा और मेडलो की कमी नहीं रहेगी ।