देवघर (शहर परिक्रमा)

स्विमिंग शार्क एकेडमी के सदस्यों द्वारा नंदन पहाड़ लेक में चलाया गया सफाई अभियान


नन्दन पहाड़ लेक जहां बच्चों को निःशुल्क स्विमिंग सिखाया जाता है और यहीं से स्विमिंग सीख के बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल लाते है, राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेते हैं। वहां आए दिन देखा जाता है गाड़ियों की सफाई होती है, कपड़े धोये जाते है, कर्म कांड होता है। घर के पूजा पाठ का सामान और उसका कचरा, शराब की बोतल इत्यादि वहीं फेक दिया जाता। वहीं तालाब में पानी अत्यधिक होने की वजह से कई महीने से साफ सफाई नहीं हुआ था, जिससे गंदगी का भंडार लग गया था और पानी से दुर्गंध भी आने लगी थी।

अब जब गर्मी आते ही पानी का स्तर कुछ कम हुआ तब स्विमिंग शार्क एकेडमी के सदस्यों द्वारा आज रविवार दिनांक 4 मई को एकेडमी के सुधाकर चौधरी और मुन्ना पासवान के नेतृत्व में नंदन पहाड़ लेक का सफाई अभियान चलाया और लगभग बोटिंग घाट तक कचरे को निकाल कर बाहर किया। सफाई के बाद जिससे पूर्व की स्थिति और वर्तमान की स्थिति देखते बन रही थी।

इस अभियान में स्विमिंग शार्क एकेडमी के नवीन शर्मा, कृष्ण कुमार, लाल मोहन कुमार, विद्यानंद राय, रोहित रंजन, सोनू कुमार राय, शुभम कुमार, अनुराग कुमार, वंश कुमार, कुंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार, सुमंत कुमार झा, संदीप मिश्रा, विकास कुमार वाजपेई, मनीष मिश्रा, सौरभ केशरी, पाखी कुमारी, अर्पित कुमार, मानव कुमार, मानवी कुमारी सहित और भी कई लोग मौजूद थे।