देवघर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा “एक शाम देश के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देवघर पूरा देश राष्ट्र के 77वें स्वतंत्रता दिवस को अपने अपने अंदाज से मानने में मशगूल है चारो तरफ ही कोई आजादी के इस जश्न को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मना रहा है। इसी कड़ी के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा देवघर नगर निगम, लायंस क्लब, इनर व्हील्स क्लब,रोटरी क्लब, अहिवरन रिलीफ सोसाइटी,संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स, डिवाइन पब्लिक स्कूल, भारत विकास परिषद,अंबेडकर पुस्तकालय आदि सामाजिक संगठनों के सकारात्मक सहयोग से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी के इस जश्न को खास बनाने के लिए “एक शाम देश के नाम” नमक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यहां के स्थानीय कलाकारों ने एक से एक गीत संगीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुवात से पहले सर्वप्रथम दो दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में झारखण्ड की माटी के लाल, गिरिडीह के ढेंगाडीह गांव से सीआरपीएफ जवान शहीद अजय कुमार राय जी की आत्मा को शांति प्रदान हेतु एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया की आज हमारे देश को आजाद हुए हुए 76 वर्ष हो गए लेकिन यह आजादी इतना आसान भी नहीं था हमारे देश के हजारों वीर सपूतों ने आजाद भारत हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी तब जाकर हम आजाद भारत का कल्पना साकार हुआ और हमें आजादी से जीने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसका महत्व आज हर भारतवासी भली-भांति समझ रहा है जिस कारण ही वर्ष हम आपने इस आजादी को त्योहार के रूप में। मनाते हैं लेकिन आज भी सरहद पर लाखों की संख्या में वीर सपूतों हमारे देश के सैनिक अपनी अदम्य साहस और वीरता का परिचय देकर हम देशवासियों की सुरक्षा में लगे हुए हैं ताकि देश वासियों पर कोई आंच न आए और सरहद पार के हर राष्ट्र विरोधीयों के मनसूबे का मूंह तोड़ जवाब दे रहे हैं ऐसे ही अमर बलिदानीयों एवं मां भारती के वीर सपूतों के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हुए आज गीत संगीत के माध्यम से आजादी की पूर्व संध्या पर हम लोग उनका धन्यवाद ज्ञापन करने के उद्देश्य से “एक शाम देश के नाम” नामक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघऱ शाखा के चेयरमैन श्री जितेश राजपाल, वाईस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, निरंजन कुमार सिंह,मयंक राय, आनंद साह, विजय प्रताप सनातन, नुनु झा, सुधांशु शेखर बर्णवाल,राजकुमार बर्णवाल महेश कुमार, श्वेता शर्मा, रेणु सिंह, पवन टैंकोरिया, गुड्डू बांका, संजय मालवीय, आशुतोष कुमार, ऋषि सिंह, बीरेंद्र सिंह, विक्रम राजहंश,रीता चौरसिया, अर्चना भगत, बिपिन मिश्रा,सोमेश दत्त मिश्रा,आलोक मल्लिक की उपस्थिति रही।