कोडरमा (शहर परिक्रमा)

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों एवं अभिभावकों का प्राचार्य ने किया मार्गदर्शन

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के उपरांत अभिभावकों एवं उनके बच्चों में अपने विषय एवं करियर को लेकर तरह-तरह की दुविधाएं पैदा होती हैं । वे सही विषय का चुनाव करने में अपने आप को असमर्थ पाते हैं । उन्होंने अभिभावकों एवं उनके बच्चों को उनके भविष्य को लेकर दिशा- निर्देशित किया । प्राचार्य ने ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत अभिभावकों से कहा कि आज के बच्चों में अपनी पढ़ाई एवं भविष्य को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रहती है। कुछ बच्चे अपने अभिभावकों एवं दोस्तों के दबाव में आकर दिग्भ्रमित होकर गलत फैसला ले लेते हैं । बाद में उनके पास पश्चाताप के सिवाय कुछ भी नहीं रहता है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें मार्गदर्शित करते हुए सही विषय का चुनाव करने में उनकी मदद करें। उचित एवं सफल निर्णय ही बच्चों को सही रास्ता दे सकता है। अभिभावकों एवं बच्चों को कभी भी जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ किया गया फैसला हमेशा सफल सिद्ध होता है। आज बच्चे अपने करियर को लेकर तरह-तरह से दिग्भ्रमित हो रहे हैं। अभिभावकों को चाहिए कि उनके साथ बैठकर उनकी समस्याओं से अवगत हों। उन्हें समझाएं कि उनके द्वारा किया गया गलत फैसला उनके भविष्य को हर तरह से बिगाड़ सकता है। अभिभावकों को चाहिए कि बिना किसी दबाव के अपने बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद करें।
प्राचार्य महोदय ने कहा कि बच्चे अपने शिक्षकों के संपर्क में हमेशा रहें। समय-समय पर उनका मार्गदर्शन लेते रहे। कभी भी कोई भी समस्या आती है तो अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ संपर्क कर उस समस्या का निदान करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप बच्चों के साथ बैठे। उनकी समस्याओं को सुनें उन्हें मोबाइल से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों के पास केवल मेडिकल एवं इंजीनियरिंग ही विकल्प नहीं होना चाहिए। अपनी क्षमता एवं रुचि के अनुसार अन्य संकायों का भी चुनाव कर सकते हैं। आज पढ़ाई के बहुत सारे रास्ते खुले हुए हैं। स्बेच्छानुसार अपनी पढ़ाई का चुनाव करें। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।