झारखंड (शहर परिक्रमा)

पासवा, झारखण्ड ने प्राइवेट स्कूलों कि समस्या को लेकर किया वर्चुअल बैठक

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य में संचलित निजी विद्यालयों कि समस्याओं के संबंध में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मो.उस्मान की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय ऑनलाइन बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से आहूत किया। जिसका संचालन प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने किया। इस वर्चुअल बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से जुड़े संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया और पासवा ने उन सभी का स्वागत किया। बैठक में हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश पर चर्चा हुई जिसमें सभी ने विद्यालय को पूर्ण रूप से संचालन को लेकर हाई कोर्ट द्वारा जारी किए फैसले को विचारणीय बताते हुए पदाधिकारी ने कहा झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव इस फैसले पर पुनः मंथन करें क्योंकि राज्य में संचालित प्राइवेट स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर बच्चों को साक्षर बनाने का काम कर रही है और देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा रही है। जो कि राज्य और देश हित के लिए गौरवपूर्ण है। साथ ही निजी विद्यालयों में कार्यरत लाखों शिक्षक, शिक्षिकेतर एवं सहायक कर्मियों को रोजगार देने का भी काम कर रही है।

एसोसिएशन के पदाधिकारी ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार निजी विद्यालयों को पूर्ण रूप से संचालित करने में उत्पन्न हो रही समस्या, विशेषकर जमीन की बाध्यता को समाप्त या स्थिल करे ताकि बच्चों का भविष्य और लाखों परिवारों का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके।

इस बैठक में पदाधिकारी यह भी कहा कि गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को मान्यता देने के लिए बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के तर्ज पर नि:शुल्क शिक्षा अधिनियम आरटीई के तहत व अंतर्गत 25% बच्चों को स्कूलों में नामांकन लेने कि अनुमति दें ताकि जनकल्याण हो और अभिभावकों को भी इसका लाभ मिल सके। इसके लिए सरकार राज्य के हर एक विद्यालय चाहे वह मान्यता प्राप्त हो या गैर मान्यता सभी प्रकार के विद्यालयों में यह नियम पूरी तरह से लागू करने का काम करें। इस विषय पर प्रकाश डालने के लिए बैठक में राँची, हज़ारीबाग, रामगढ़, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह, पलामू, लातेहार, देवघर, चतरा, साहिबगंज, चाईबासा, कोडरमा से जुड़े सैकड़ो पदाधिकारी,सदस्य एवं विद्यालय संचालक शामिल हुए और सभी ने इस ऑनलइन बैठक में जुड़कर अपना विचार प्रकट किया। वही एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने भी इस बैठक में जोड़कर सभी को अपना मार्गदर्शन दिया और बैठक के उपरांत सभी के सर्व सहमति से निर्णय लिया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल इस समस्या के समाधान के लिए अपने क्षेत्र के विधायक, शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को विज्ञापन सौंपेगें।
इस बैठक सफल बनाने में मसूद कच्ची, अरविंद कुमार, आलोक विपिन टोप्पो, मेघाली कुमारी, डॉ बीएनपी बर्णवाल, अभय कुमार, अनिल गुप्ता, परवीन मोदी, मुमताज़ आलम, जया वर्मा, दिलीप यादव, राज वर्मा, हुजैफा खान, अंसारुल्लाह, प्रेमनाथ, अजय कुमार, जयप्रकाश मेहता, दीपक कुशवाहा, पल्ल्व बर्णवाल, रंजीत पांडे, भुनेश्वर कुमार, आरिफ अंसारी, दिलीप बर्णवाल ने अहम भूमिका निभाई।