देवघर (शहर परिक्रमा)

सदर अस्पताल में विशेषज्ञ/अति विशेषज्ञ चिकित्सकों के ओपीडी का हुआ उदघाटन

दिनांक 7 मई दिन बुधवार को सदर अस्पताल में विशेषज्ञ/अति विशेषज्ञ चिकित्सकों के ओ पी डी का उदघाटन संयुक्त रूप से जिले के सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल देवघर डॉ प्रभात रंजन के द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि विभागीय मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ चिकित्सकों को आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री मंत्री जन आरोग्य योजना के तहद उपार्जित राशि से भुगतान करते हुए उनकी सेवा बहाल करनी है। जिन चिकित्सकों द्वारा उनकी सेवा दी जानी है उनका रोस्टर निम्न है-
01. डॉ अभिनव कुमार, नेफ्रोलॉजी (किडनी की बीमारियों से संबंधित इलाज)प्रत्येक सोमवार को अपनी सेवा देंगे।
02. डॉ बिपिन सिन्हा, कार्डियोलॉजी (हृदय रोग से संबंधित इलाज) प्रत्येक मंगलवार
03. डॉ शिवांगी,न्यूरोलॉजी (नस रोग से संबंधित इलाज) प्रत्येक बुधवार
04. डॉ मृगांक कुमार सिंह,यूरोलॉजी (गुर्दे,मूत्राशय, प्रोस्टेट से सम्बन्धित इलाज) प्रत्येक गुरुवार
05. डॉ ब्रजेश कुमार,न्यूरोसर्जन (नस से सम्बन्धित शल्य चिकित्सा)प्रत्येक शनिवार
मौके पर आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल के सामान्य ओ पी डी से मरीजों को संबंधित विशेषज्ञ के लिए रेफर करेंगे फिर उस मरीज को उपाधीक्षक द्वारा देख कर की किस विशेषज्ञ, अति विशेषज्ञ चिकित्सक से उनकी इलाज की जरूरत है उनके पास इलाज के लिए भेजा जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में देवघर पहला जिला है जहां आज से ऐसी व्यवस्था लागू की गई है।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि बेहतर इलाज एवं विभागीय आदेश को बेहतर तरीके से जन जन तक पहुंचाया जा सके। डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि यह एक अनूठा प्रयास है जिसको फलीभूत करना हमारी जिम्मेदारी है।

इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी एन द्रवे, डॉ अम्बरीष ठाकुर, लिपिक चितरंजन विश्वकर्मा, तरुण तिवारी, विजय प्रसाद, स्वास्थ्यकर्मी अमित कुमार, कपिल, नागेश्वर सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *