कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी में नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्र नाथ टैगोर की मनाई गई जयंती


कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में गुरुदेव रवीद्र नाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बच्चों ने इस अवसर पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नवीं कक्षा के सौहार्द्र सरकार ने बांग्ला में एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। वहीं पर नवीं कक्षा के अरिजीत विश्वास एवं देबार्घ्य मंडल बांग्ला में युगल गीत गाकर रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर चार चांद लगाया । 6 सी की प्रकृति घोष ने बांग्ला में वक्तव्य दिया। 11वीं कक्षा की कृतिका देबनाथ ने अंग्रेजी में रवीन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी एवं सामाजिक, सांस्कृतिक,राजनीतिक एवं साहित्यिक उपलब्धियों को बच्चों के सामने साझा किया। आठवीं कक्षा की आकृती सिंह ने प्रश्नोत्तरी के द्वारा सभी को नवीनतम जानकारियां दी। गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित राष्ट्रगान पूरे देश के लिए एक गौरव एवं सम्मान की बात है। वह एक महान साहित्यकार, कलाकार, दार्शनिक ,कवि, लेखक एवं समाज सुधारक थे । हमें उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी जीवनी, अनमोल विचारों को याद करना चाहिए । वे एक महान दार्शनिक एवं शिक्षाविद थे।उन्होंने भारतीय साहित्य एवं संस्कृति में महान योगदान दिया था ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक उज्जल घोष, लक्ष्मी गुप्ता, चांदनी दुबे एवं जीएस पात्रो का योगदान सराहनीय रहा । कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज पीवी खड़ंगा की देख -रेख में संपन्न हुआ ।