संदीपनी पब्लिक स्कूल ने किया मदर्स डे का आयोजन
देवघर: झौसागढ़ी, दुखी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल द्वारा वायोरे बैंक्विट हॉल में ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में एक भव्य व भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह विशेष आयोजन मातृत्व के सम्मान में समर्पित था, जिसमें देवघर शहर की दर्जनों विशेष व्यक्तित्व वाली महिलाओं ने अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला थाना की थाना प्रभारी वीणा हांसदा ने शिरकत की। वहीं अन्य विशिष्ट अतिथियों में समाज सेवी रीता चौरसिया, डॉक्टर के. पल्लवी, भारत विकास परिषद की सचिव कंचन शेखर, सत्संग कॉलेज की प्राचार्य नीलिमा सिंन्हा, इनरव्हील क्लब की सी.जी.आर सारिका साह, प्रेसिडेंट अर्चना भगत, रौनियार वैश्य समाज की अध्यक्ष लाजवंती गुप्ता, उपसचिव पायल गुप्ता, किडविज प्ले स्कूल की निदेशिका ज्ञानी मिश्रा शामिल हुई।

कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित किया गया था।
जिसमें प्रथम सत्र बच्चों को समर्पित था, जहाँ उन्होंने नृत्य, कविता, गायन एवं नाट्य रूपांतरण जैसी सुंदर प्रस्तुतियों से उपस्थित माताओं का मन मोह लिया।
बच्चों की मासूमियत और प्रतिभा ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया।

द्वितीय सत्र माताओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गईं गई थी जैसे फोल्डिंग सारीज, सैरीगेटिंग पल्सेस, वेयरिंग पेपर नेकलेस, गेस द सॉन्ग, गेस द मूवी, कप बैलेंसिंग आदि।
माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया और इनाम भी जीते।
तीसरे सत्र में मदर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें मदर यूनिवर्स, मदर अर्थ, मदर वर्ल्ड और ‘मल्टीटैलेंटेड मदर’ जैसे खिताबों से उन्हें नवाजा गया।
विजयी प्रतिभागियों को पुष्प गुच्छ,मुकुट और उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी रचनात्मकता और आत्मबल को एक नई पहचान मिली ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य ने सभी शिक्षिकाओं, माताओ, अतिथियों, अभिभावकों, प्रतिभागियों एवं सहायकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों और माता ने सुस्वादी स्नैक्स का लुफ्त उठाया।