देवघर: 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री हाफिजूल हसन ने किया झांडोतोलान, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को शॉल देकर किया गया सम्मानित
दिनांक 15.08.2023 को 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के0के0एन0 स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री हफिजूल हसन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मंत्री हफिजूल हसन ने सभी देवघर जिलावासियों सहित समस्त झारखण्ड वासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक और पुरी दुनिया यह जानती है कि हमारा देश स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष एवम उल्लास के साथ मना रहा है। देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों एवं वीरांगनाओं को अन्तःकरण से शत-शत नमन करता हूँ।
आगे उन्होंने कहा कि झारखण्ड के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरने जी के नेतृत्व में हमारी सरकार आप तमाम राज्य वासियों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। आईये हम सब देवघर जिला में विकास के कार्यों के बारे में जानते है।
झारखण्ड शिक्षा परियोजना के तहत प्रोजेक्ट सम्पूर्णा अन्तर्गत देवघर जिला के तीन विद्यालय क्रमशः निम्नलिखित हैं-
- आर मित्रा +2 विद्यालय
- मातृ मंदिर उच्च विद्यालय
- कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवघर को उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल किया गया।
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 491
- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 508
- मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 891 लाभुकों को लगभग 122 करोड़ रूपये अनुदान दिया गया।
मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 83993 लाभुक को पेंशन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 29397 लाभुकों को लाभ दिया गया है। वहीं पर्यटन विभाग से देवघर जिला में पर्यटन के विकास की कई योजनाएं चल रहीं है। जिसमें देवघर जिला में जितने भी धाम है सभी का विकास किया जा रहा है। साथ जितने भी मजार है सभी का विकास एवं संरक्षण किया जा रहा है। जैसे कर्णेश्वर मंदिर, नायक मंदिर, कजरा शिव मंदिर, पथरौल काली मंदिर है। इसके अतिरिक्त अन्य दार्शनिक स्थल यथा बुद्धा पहाड़, पनाह कोला मजार, लालगढ़ मजार, गोसुआ मंदिर जाना शिव मंदिर, सारठ मजार, फागो मंदिर, बभन गामा दुबे मंदिर, लालगढ़ मजार के निकट तालाब घाट, कजरा शिव मंदिर, पिपरा सोल दुबे मंदिर, नावाडीह-भेड़वा मजार, संघरा मजार, लखना मोहल्ला कर्बला धर्मराज मंदिर के पर्यटकीय विकास की स्वीकृति झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान की गयी है।
इसके अलावा मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि जेएसएलपीएस अंतर्गत देवघर जिला में 11249 सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। साथ ही देवघर जिला में कुल 220979 कार्डधारी परिवार को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन से लगभग 400 लोगों को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 74725 एवं बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के तहत 1563 लाभुकों को आवास दिया गया है। मनरेगा योजना से 3042 योजनाएँ पूर्ण की गई है। साथ ही मृदा एवं जल संरक्षण योजना अन्तर्गत 27 तलाब सहित कई योजना चल रही है। देवघर में लगभग 63 करोड़ की लागत से नया समाहरणालय भवन बन रहा है। वहीं पथ निर्माण विभाग से 70 कि०मी० पथ निर्माण हो चुका है साथ ही 95 कि०मी० पथ का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग से 70 कि0 मी0 सड़क निर्माण कार्य हो चुका है। डीएमएफटी से लगभग 50 करोड़ रूपये का योजना चल रहा है। अनाबद्ध निधी से लगभग 20 करोड़ योजना का कार्य जारी है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से घर-घर जल नल योजना से पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है। सभी को 24 घण्टे बिजली मिले इसके लिए 04 विद्युत उप केन्द्र बनाया गया है। श्रवाणी मेला में कावरियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का इन्तजाम कराया गया है। हमारी सरकार के द्वारा नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है तथा सभी झारखण्ड वासी स्वतंत्र एवं सुरक्षित जीवन व्यतीत कर मुख्यमंत्री, श्री हेमंत सोरेन प्रयास कर रहे है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुगडूग, उप विकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द, अपर समाहर्त्त चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिपांकर चौधरी, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेश परमेश्वर मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।