देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: उपायुक्त विशाल सागर ने किया ध्वजरोहण

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर देवघर जिलावासियों को ढेरों बधाई के साथ सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना है।

राष्ट्रीय पर्व की इस पावन बेला पर देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश के वीरों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़ कर भाग लिया और देश के मान-सम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, देश भक्तों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज की युवा पीढ़ी से आग्रह होगा कि देश के आदर्श विभूतियों के पदचिन्ह पर चलते हुए विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये।

इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी से आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले पीढ़ी के बेहतर भविष्य हेतु नशामुक्त समाज बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में थर्मोकोल, प्लास्टिक के उपयोग को बंद करते हुए जल संचयन और स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपने जीवन मे शामिल करें, ताकि उससे स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। वही वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कि बिजली व पानी के सही तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता है। साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल जवाबदेही और जिम्मेदारी से करने की आवश्यकता है, ताकि गलत जानकारी, अफवाह फैलाना, साइबर क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके।