दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: “मेरी मिट्टी मेरा देश” अभियान के तहत लगाया जा रहा है अमृत वाटिका

जामा प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिदार्थ शंकर यादव के देख रेख “मेरी मिट्टी मेरा देश” अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गीता टुडू ने बताया कि प्रखंड के 23 पंचायतों में अमृत वाटिका लगाया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत में चयनित अमृत सरोवर एवं पंचायत भवन के किनारे, विद्यालय प्रांगण एवं अन्य जल स्त्रोत के किनारे शहीद शिलापट्ट के साथ 75 स्वदेशी पौधा लगाया जा रहा है जिसमें आम, अमरूद, लीची, जामुन, मोरिंगा, नीम, शीशम, सागवान, ग्माहार आदि पौधा शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अबतक प्रखंड में कुल 920 पौधा लग चुका है। इधर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिदार्थ शंकर यादव, अंचलाधिकारी आशिष कुमार मंडल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी गीता टुडू एवं सिताराम मुर्मू के द्वारा योजना स्थल पर पहुंच कर पौधरोपण किया और ग्रामीणों को पौधे की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve