देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजनान्तर्गत नगर निगम में फूटपाथ विक्रेताओं हेतु मेगा ऋण वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन

आज दिनांक 17/08/20023 को देवघर नगर निगम में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि ) योजनान्तर्गत मेगा ऋण वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस योजना के अन्तर्गत 50000.00 रुपये की राशि प्राप्त कर चुके 18 लाभुको को बैंक द्वारा पूर्व में लिए गए किश्तों के नियमित भुगतान तथा इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त सहायता राशि का सदुपयोग कर अपनी जीविका संवर्धन के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 1005 वैसे लाभुकों को प्रथम किश्त के ऋण का डिस्बर्समेंट 01/08/ 2023 या उसके बाद किया गया है, तथा 300 वैसे लाभुक जिनका ऋण स्वीकृत हो चुका है तथा डिस्बर्समेंट प्रक्रियाधीन है (कुल 1300) लाभुकों को एक साथ स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया (कुल स्वीकृत राशि 1,30,00,000.00 रुपये, एक करोड वितरित एवं तीस लाख स्वीकृत ) | इस प्रकार देवघर नगर निगम झारखण्ड का पहला निकाय बन गया है जहाँ इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एक ही दिन एक बैंक द्वारा इतने पथ विक्रेताओं को इस योजना के तहत आच्छादित किया गया है।

इस समारोह के पश्चात् देवघर नगर निगम झारखण्ड में नगर निगम सम्बर्ग में विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के आलोक में प्रतिशत रूप से सबसे ज्यादा लाभुकों को आच्छादित करने वाला नगर निकाय बन गया है। विदित हो कि देवघर नगर निगम द्वारा विभाग द्वारा दिया गए 3314 के लक्ष्य के आलोक में अब तक कुल 2430 पथ विक्रेताओं को प्रथम किश्त की राशि प्तादन की जा चुकी है, जिसमे से 1504 लाभुकों कि सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस इस योजना से आच्छादित प्रदान किया गया है। इसके हेतु कुल 1,50,00,000.00 (एक करोड पचास लाख) रुपये का सांकेतिक चेक टाउन वेंडिंग कमिटी के निर्वाचित सदस्यों तथा पथ विक्रेताओं को प्रदान किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक तथा विशेष रूप से इसके क्षेत्रीय प्रबंधक रविशंकर चौधरी का इस योजना में तथा नगर निगम सम्वर्ग में देवघर नगर निगम कि शीर्ष पर पहुचने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके द्वारा अभियान चलाकर आगामी सितम्बर माह के अंत तक शत प्रतिशत पथ विक्रेताओं को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस योजना से आच्छादित करने तथा द्वितीय एवं तृतीय किश्त के लाभुको को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर देवघर नगर निगम स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सभी शाखाओं के पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं कर्मी, टाउन वेंडिंग कमिटी के निर्वाचित सदस्य तथा देवघर नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।