देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जिले के सभी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में दीदी कैंटिन की होगी शुरूआत

उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (जेएसएलपीएस) द्वारा जिला, प्रखण्ड, पंचायत स्तर पर किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने देवघर जिला अन्तर्गत 194 पंचायतों में जेएसएलपीएस द्वारा किये जा रहे कार्यों के अलावा स्वयं सहायता समूह से दीदियों को जोड़ने हेतु किये जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी दसों प्रखण्ड के मुख्यालय परिसद में दीदी कैंटिंन खोलने को लेकर जेएसएलपीएस के डीपीएम को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया, ताकि प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में स्थल चिन्हित करते हुए डीएमएफटी के सहयोग से आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा एसजीएच समूह से जोड़ने का निदेश दिया। साथ ही पंचायतों में वैसे सखी मंडल समूहों को चिन्हित करने का निदेश दिया, जो कि सक्रिय रूप से कार्य नहीं कर रही हैं। आगे उपायुक्त ने समय-समय पर स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिलाने के अलावा एसजीएच ग्रुप को और सशक्त व बड़ा बनाने का निदेश दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सखी मंडल की दीदियों को कैश क्रेडिट लोन, बैंक लिंकेज, आरएफ आदि कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने जेएसएसपीएस द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए दीदी बगिया योजना, दीदी बारी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुद्रा लोन की स्थिति, क्रेडिट लिंकेज, फूलो झानो आर्शीवाद योजना, ऑग्रेनिक फार्मिंग, कुकुट पालन, मशरूम उत्पादन, दोना-पत्तल निर्माण, पोल्ट्री फॉर्म एवं दीदियों द्वारा किये जा रहे बांस, मिट्टी व लोहे के कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।

बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने स्वयं सहायता समूहों को बेहतर व बड़ा बनाने के साथ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जेएसएलपीएस के समूह से जोड़ते हुए सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें। साथ ही उपायुक्त ने दीदियों द्वारा निर्मित उत्पाद को बेहतर बनाने के उदेश्य से आधुनिक प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें, जिससे की बेहतर ब्रांडिंग व बाजार दीदियों को मिल सके।

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे डीपीएम निशिकांत नीरज, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम सुश्री देवांजलि मंडल, सुश्री उषा किरण, रवि पांडेय, छप्पा किरण, जेएसएलपीएस के बीपीएम एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।