देवघर: तक्षशिला विद्यापीठ में पौधे एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन
आज दिनांक 19/8/2023 को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी के दौरान तक्षशिला विद्यापीठ में पौधे एवं कला की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई। कक्षा vi से xii तक के 100 से अधिक छात्रों में छठी से आठवीं तक के छात्रों ने फल-फूल के पौधे एवं नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने औषधि युक्त पौधों को प्रदर्शित किया साथ ही कला प्रदर्शनी में छात्रों ने पॉटपेंटिंग, कोलाज, ट्राईबल पेंटिंग, फोटो फ्रेम, क्लेमॉडलिंग, टी-शर्ट पेंटिंग, पेंडेंट पेंटिंग, लैंडस्केप पेंटिंग, इंडियन स्टाइल पेंटिंग, वरली पेंटिंग आदि कई प्रकार की कलाओं को प्रदर्शित किया।
विज्ञान शिक्षिका सुष्मिता हालदार अंकित शाह कला शिक्षक तन्मय सरकार एवं सामाजिक विज्ञान की शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यापीठ के उप प्राचार्य श्रीशुभ्र भट्टाचार्य एवं प्रशासनिक पदाधिकारी श्री राजीव कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में विद्यापीठ के सभी सदस्यों के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।
विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक कृष्णानंद झा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु अनिवार्य है।