दुमका: सावन माह की तीसरी सोमवारी को बासुकीनाथ धाम बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालु
दुमका: विश्व प्रसिद्ध नागेश ज्योतिर्लिंग फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में तीसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है।
जिले के उपायुक्त ए दोड्डे पूरे देर रात्रि से मेला क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं। उपायुक्त द्वारा समय समय पर मेला में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है।
श्रद्धालु देर रात्रि से ही कतारबद्ध होकर बाबा का जलार्पण करने का इंतजार कर रहे थे। साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सभी चेक पॉइंट पर सुरक्षा बल के जवान तथा दंडाधिकारी अपने -अपने कर्तव्यस्थल पर तैनात थे।
सरकारी पूजा के बाद लगभग प्रातः 3 बजकर 35 मिनट से श्रद्धालु अर्घा के माध्यम से बाबा का जलार्पण कर रहे हैं एवं मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम, सूचना सहायता कर्मी देर रात्रि से ही अपने -अपने कर्तव्यस्थल पर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं मेला क्षेत्र की गतिविधियों को देखने के लिए कंट्रोल रूम में अधिष्ठापित सीसीटीवी के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। साथ ही श्रद्धालु एक जगह पर एकत्रित नहीं हों, तथा वे सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकें इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan