दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जलार्पण काउंटर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

दुमका: विश्व प्रसिद्ध नागेश ज्योतिर्लिंग फौजदारी बाबा बासुकिनाथ धाम में सोमवार को सावन माह की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबा फौजदारी नाथ की नगरी श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज रहा था। हर हर महादेव और बोल बम का नारा लगाते हुए सभी श्रद्धालु अपने आराध्य को जलार्पण करने के लिए कताबद्ध हो रहे थे। हाथ मे पवित्र गंगाजल लिए बाबा के भक्त जलार्पण करने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे।सरकारी पूजा के बाद जैसे ही जलार्पण प्रारंभ हुआ श्रद्धालु नयी ऊर्जा के साथ बाबा मंदिर प्रांगण की ओर हर हर महादेव के नारों के साथ बढ़ रहे थे।
इसी क्रम में कई श्रद्धाल जो कतार में खड़े नहीं रह सकते उनके लिए मेला क्षेत्र में जलार्पण काउंटर की व्यवस्था की गई है।श्रद्धालु जलार्पण काउंटर में जल चढ़ाकर उसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं।जलार्पण काउंटर में एलइडी टीवी लगाए गए हैं, जिससे श्रद्धालु देख सकते हैं कि वे अपना जल बाबा पर ही अर्पण कर रहे हैं। सावन की तीसरी सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से बाबा का जलार्पण किया।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan