दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: नाग पंचमी को लेकर बाबा फौजदारी दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का महासागर

बासुकीनाथ: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव महोत्सव 2023 के सातवीं सोमवारी एवं नागपंचमी के दिन बाबा बासुकीनाथ में देश विदेश से आए श्रद्धालुओं का श्रद्धालुओं का महासागर उमड़ पड़ा सोमवारी और पूर्णिमा को लेकर शिव नगरी बासुकीनाथ के चप्पे-चप्पे पर आगंतुक शिवभक्तों का भक्तिमय कब्जा बरकरार था। सम्पूर्ण श्रावणी मेला क्षेत्र में चारो तरफ देश विदेश से आए कांवरिया की ही भीड़ दिखाई दे रही थी। कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं थी। श्रावणी सोमवार को लेकर आगंतुक कांवरिया दो बजे भोर से ही जलार्पण को लेकर कतार में मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे । श्रावणी सोमवार के दिन उमड़ने वाले कांवरियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवम विधि व्यवस्था बहाल कर आगंतुक कावरियो को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने को लेकर जिले के उपायुक्त एवम पुलिस अधीक्षक ,पुलिस उपाधीक्षक, एस डी एम सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी,दर्जनों मेला मजिस्ट्रेट मेला क्षेत्र में मौजुद थे । कहीं कोई चुक होने ना पाये इसका भी खयाल रखा जा रहा था। श्रावणी सोमवार को शिवनगरी बासुकीनाथ में अथाह कांवरियों की भीड़,उनके द्वारा लगाए गए बोलबम बोलबम की जयकारे से ऐसा लग रहा था मानो बासुकीनाथ में शिवलोक उतर आया हो। शिवभक्ति के उत्ताल तरंगों में डूबते उतराते कांवरियों का एक अलग ही रूप दिखाई दे रहा था । सोमवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर का पट तीन बजे भोर मंदिर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। कांवरिया रुट लाइन में कई घंटो से खड़े होकर बाबा बासुकीनाथ का दिव्य दर्शन पाने को उतावले हजारों शिवभक्त मंदिर का पट खुलते ही बाबा मंदिर की ओर बढ़ चले और अरघा में जलार्पण कर बाहर निकले। बाबा मंदिर से जलार्पण करने के बाद पार्वती मंदिर,काली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सभी ने बाबा बासुकीनाथ जी का भव्य आरती कर अपने अपने परिजनों के खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। सरकारी पूजा के दौरान लगभग बीस मिनट तक सभी श्रद्धालुओ ने इंतजार किया फिर सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद कांवरियों का जो जलार्पण प्रारंभ हुआ वह संध्या छह बजे तक चला। कतार लगने में असमर्थ आगंतुकों ने मंदिर परिसर के बाहर स्थित आठ जलार्पण काउंटर के माध्यम से अपना कांवर जल बाबा बासुकीनाथ शिवलिंग तक पहुंचाया । सक्षम और वी आई पी शिवभक्तों ने तीन सौ रुपए का शीघ्रदर्शनम का कूपन लेकर वी आई पी सुविधा लेकर दस मिनट में अपना पूजा संपन्न कर बाहर आए। सोमवार को भागलपुर के बरारी गंगाघाट से बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे सैकड़ों डाक कांवरियो ने डाक कांवर जल लेकर डाक कांवरियो के लिए बने विशेष द्वार से प्रवेश कर अपने साथ लाए पवित्र गंगाजल बाबा को अरघा के माध्यम से समर्पित किया । श्रावणी सोमवार में सबसे अधिक संख्या में कांवरियो के आने के बाद भी जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था कर आगंतुक श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda