उच्च न्यायालय में लंबित मामले समेत अन्य का ससमय करें निपटाराः- उपायुक्त देवघर
आज दिनांक-22.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में उच्च न्यायालय एवं लोकायुक्त से संबंधित मामले में लंबित वादों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान बैठक में उच्च न्यायालय झारखंड में जिले के वादों को ससमय निबटारा के लिए उपायुक्त ने लंबित वादों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित विभागों के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेशित किया कि वे इन मामलों का ससमय निष्पादन कराएं और प्रति शपथ पत्र दायर करके त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें। साथ ही उपायुक्त ने कहा संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए उच्च न्यायालय के मामलों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन के कार्य में तेजी लाने की बात कही। आगे उपायुक्त ने गंभीर और जटिल मामलों को अविलंब संज्ञान में देने की भी बात कही, ताकि ससमय उसका निराकरण किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने उच्च न्यायालय से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार, जीपी, पीपी, सरकारी अधिवक्ता, सहायक सरकारी अधिवक्ता, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।