दुमका: बाबा बासुकीनाथ का फौजदारी दरबार कांवरिया शिवभक्तों से गुलजार रहा, हजारों श्रद्धालुओ ने किया बाबा बासुकीनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक
बासुकीनाथ: राजकीय श्रावणी मेला के शुद्ध सावन शुक्लपक्ष के छठे दिन मंगलवार को बाबा बासुकीनाथ के दरबार में देश विदेश से आये हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगाघाट से लाकर कांवर जल से जलाभिषेक किया। मंगलवार को मंदिर प्रशासन द्वारा प्रातः तीन बजे बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों का पट खोल दिया गया। गर्भगृह के साफ सफाई के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर से कतार में खड़े कांवरियों ने अरघा के माध्यम से जलार्पण किया। चार बाजे सुबह सरकारी पूजा के बाद पुनः श्रद्धालुओं का जलार्पण प्रारंभ हुआ जो लगातार संध्या छह बजे तक चला। संध्या छह बजे विश्राम पूजा के बाद आधा घंटा के लिए बाबा मंदिर का फाटक बंद हुआ जिसे साढ़े छह बजे खोल दिया गया। सात बजे से रात्रि दस बजे तक आगंतुक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। राजकीय श्रावणी मेला के सम्पूर्ण क्षेत्र में सोमवार की तरह मंगलवार की भी कांवरियों का हुजूम टूट पड़ा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के कदम कदम पर कांवरिया श्रद्धालुओं के कदम पड़ने से मंगलवार को भी कांवरियों की भीड़ हजारों में थी। जिला प्रशासन के द्वारा किए गए बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था से आगंतुक श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई परेशानी नहीं हुई। आगंतुक कांवरियों के सुरक्षित जलार्पण के लिए चप्पे चप्पे पर सैकड़ों पुलिसकर्मी, दंडाधिकारी एवम जिले के आला अधिकारी मेला क्षेत्र में मौजुद रहे। समाचार प्रेषण तक कांवरिया श्रद्धालुओं का आना जारी था।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda