दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का दौरा में पहुंचे इंग्लैंड में रह रहे डॉ. धूनी सोरेन के परिवार के सदस्य

दुमका: गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी द्वारा जिले के गोपीकांदर प्रखण्ड के ग्राम सुरजुडी में गरीब बच्चों के लिए संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के दौरे पर पहुंचे इंग्लैंड में रह रहे डॉ. धूनी सोरेन के बेटे राज सोरेन, राकेश सोरेन, पुत्री शिल्पी सोरेन, पोती ईमानी सोरेन, लुखी सोरेन, रूमिला सोरेन ने हूल बैसी द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। गरीब वंचित छात्र छात्राओं के लिए यह कोचिंग सेन्टर एक वरदान साबित हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सुरजुडी पंचायत के मुखिया ज्योतिष बास्की ने छात्रों को समय के महत्व पर बात रखते हुए उत्साह बढाया।
कार्यक्रम में सनातन मुर्मू, मखोदी सोरेन, पौलुस हांसदा चिंतामुनी कुमारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बैसी के पूर्व सचिव सुलेमान मरांडी के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan