दुमका: रिमझिम बारिश के बीच हजारों कांवरियों ने किया जलार्पण
बासुकीनाथ: श्रावण शुक्लपक्ष के अष्टमी तिथि दिन गुरुवार को बारिश के फुहारों के बीच देश विदेश से आये हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा घाट बिहार के सुल्तानगंज से लाये कांवर जल से बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया। दिनभर रुक रुक कर हुए बारिश ने गर्मी और उमस से लोगों को छुटकारा देते हुए मौसम को खुशनुमा कर दिया। दो महीने के श्रावणी मेला के दौरान गुरुवार को ही बासुकीनाथ में जमकर वर्षा हुई। गुरुवार को बाबा बासुकीनाथ का पट मंदिर प्रशासन द्वारा तीन बजे प्रातः खोला गया। गर्भगृह की साफ सफाई के बाद कतार में लगे कांवरियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराके जलार्पण एवम स्पर्श पूजा कराया गया। आगंतुक कांवरिया श्रद्धालुओं संध्या छह बजे तक जलार्पण किया। छह बजे संध्या को विश्राम पूजा के दौरान जलार्पण बंद रहता है। विश्राम पूजा के बाद बाबा एवम मैया पार्वती का पट बंद रहता है। सात बजे संध्या से पुनः जलार्पण प्रारंभ हुआ जो रात्रि दस बजे तक चला। दस बजे के बाद श्रृंगार पूजा प्रारंभ हुआ। श्रृंगार पूजा संपन्न होने के बाद अगले सुबह तक मंदिर का पट बंद कर दिया गया। गुरुवार को सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार की अपेक्षा बासुकीनाथ में जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या में कमी नजर आई।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda