दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में हजारों की संख्या में जुड़ेंगे समर्थक, अपनी मांगों के समर्थन में भरेंगे हुंकार

दुमका: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष माधव चन्द्र महतो की अध्यक्षता में केन्द्रीय कमेटी एवं वीपी मडंल के जयंती समारोह के तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन शहर के ईडोर स्टेडियम में किया गया। उक्त बैठक में शुक्रवार 25 अगस्त को आयोजित होनेवाले पिछड़ों के मसीहा स्व० वीपी मंडल की जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा किया गया। बैठक में मंच सज्जा, अतिथियों की स्वागत और पिछड़े वर्ग के सम्मानित कार्यकर्ता तथा सदस्यों को आयोजन में भाग लेने संबंधित सारी पहलुओं पर विचार विमर्श दायित्व का बंटवारा किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आयोजन की अध्यक्षता माधव चन्द्र महतो करेंगे, जबकि स्वागत भाषण जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह आयोजक समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, विषय प्रवेश प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष असीम मंडल तथा मंच संचालन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव करेंगे।
माधव महतो ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से समर्थक कार्यक्रम में रैली की शक्ल में पहुंचेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को लेकर आम जनता काफी जागरूक होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से लगे हुए हैं।
बैठक में असीम मंडल, डॉ अमरेन्द्र यादव, सुधीर मंडल, जयप्रकाश यादव, रंजित जायसवाल, दिवाकर महतो, अजित मांझी, शिवनारायण दर्वे, दयामय माजि, धनश्याम लायक, जयकांत जयसवाल, विहारी यादव, प्रदीप कुमार, रमेश साह, अशोक मंडल, संजय जायसवाल, सुवल महतो आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan