दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर तेज बारिश के कारण बीच सड़क पर गिरा विशाल पेड़, आवागमन बाधित

दुमका: जामा थाना क्षेत्र के दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर सिलान्दा गांव के पास आरके लाईन होटल के सामने गुरुवार को तेज बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। जिससे लगभग एक घन्टे से अधिक आवागमन बाधित हो गया। पेड़ के चपेट में आने से वहां खड़ा एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। गणीमत रही कि ट्रैक्टर चालक वारिश से बचने के लिए आरके होटल में रुका हुआ था, जिससे किसी तरह के जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के पश्चात आरके होटल के संचालक द्वारा इसकी जानकारी जामा थाना को दी गयी। जानकारी मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू एवं एएसआई मनोज सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और तत्काल जेसीबी मंगाकर सड़क से पेड़ को हटवाकर आवागमन बहाल किया गया। थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि बारिश में मिट्टी नरम होने के कारण पेड़ स्वत: गिर गया था, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था। लेकिन तुरंत कारवाई करते हुए तत्काल जेसीबी से पेड़ को हटवाकर आवागमन चालू करा दिया गया है।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve